Ind vs Pak: पाकिस्तान टीम ने भारतीय प्लेयर की पसलियां तोड़ने का बनाया था प्लान; Shoaib Akhtar ने किया खुलासा
Advertisement

Ind vs Pak: पाकिस्तान टीम ने भारतीय प्लेयर की पसलियां तोड़ने का बनाया था प्लान; Shoaib Akhtar ने किया खुलासा

India vs Pakistan: एशिया कप करीब है और इस से पहले पाकिस्तान के पूर्व बॉलर शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हम मैच में सौरव गांगुली को लगातार निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे.

Ind vs Pak: पाकिस्तान टीम ने भारतीय प्लेयर की पसलियां तोड़ने का बनाया था प्लान; Shoaib Akhtar ने किया खुलासा

India vs Pakistan: एशिया कप करीब है और इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. इस मैच के लिए लोगों ने पहले से ही टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. लेकिन इस सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बॉलर शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. दरअसल उन्होंने 23 साल पहले खेले गए मैच का जिक्र किया है. जिसमें पाकिस्तान टीम ने सैरव गांगुली समेत बाकी खिलाड़ियों को जाानबूझकर चोटिल करने का प्लान बनाया था. 

गांगुली के पसलियों पर बॉल मारने था प्लान

स्टार स्पोर्ट्स पर विरेंद्र सहवाग से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने इस बात का कुबूलनाम किया है. उन्होंने कहा है कि मैं उस मैच में लगातार बल्लेबाज के सिर और पसली को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. हमने भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली की पसली पर बॉल मारने का प्लान बनाया था. मजे की बात यह है कि यह रणनीति पूरी टीम ने एक दिन पहले तैयार की थी.

"शोएब बनाएगा प्लेयर को निशाना"

शोएब अख्तर ने बातचीत के दौरान कहा कि मुझसे कहा गया था कि तुम प्लेयर को चोट पहुंचाने की कोशिश करना. मैंने पूछा कि बल्लेबाज को आउट नहीं करना है क्या? जिस पर मुझे कहा गया कि तुम्हारे पास स्पीड है और तुम इसका फायदा उठा कर बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश करना. बाकि हम देख लेंगे.

मैच के बाद अख्तर ने गांगुली से कही थी ये बात

शोएब अख्तर का यह बयान सुनने के बाद सब हैरान रह गए. सहवाग ने कहा कि मुझे यकीन है कि सौरव गांगुली यह प्रोग्राम देख रहे होंगे और जब वह मिलेंगे तो इस बारे में जरूर बात करेंगे. जिसपर शोएब अख्तर ने कहा कि हां मैंने गांगुली को इस बात की जानकारी दी थी, कि तुम्हें आउट करने का प्लान नहीं था तुम्हारी पसलियों पर बॉल मारने की रणनीति थी.

Trending news