मुल्क भर में पीर को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाई जा रही है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में ईद की रौनक देखने को नहीं मिल रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्क भर में पीर को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाई जा रही है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में ईद की रौनक देखने को नहीं मिल रही है. लगभग सभी लोगों नें घरों में रह कर ईद की नमाज़ अदा की और हर साल की तरह मस्जिदों और ईदगाहों से एक दूसरे के गले मिलने के मंज़र कहीं भी देखने को नहीं मिल रहे हैं. इस साल मस्जिदें सुनसान नज़र आ रही हैं.
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में ईद आज मनाई जा रही है। लॉकडाउन के बीच जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही की अनुमति है, दुकानें बंद। लोग अपने घरों में रहकर ईद मना रहे हैं। तस्वीरें श्रीनगर से। #Eid pic.twitter.com/OPO38FRXPu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2020
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कई त्योहारों समेत ईद का त्योहार भी फीका पड़ गया है. ईद के मौके पर तमाम मुस्लिम तंज़ीमों और उलेमाओं ने मुस्लिम तबके से अपील है कि वो ईद का त्योहार बेहद सादगी व घरों में रहकर ही मनाएं. साथ कोरोना को लेकर मेहकमा सेहत के ज़रिए जारी की गई गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ईद का त्योहार मनाया जाए. अपने आस पास के गरीब और मुस्तहिक लोगों का भी ख्याल रखने को कहा है.
केरल, मलप्पुरम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर लोगों ने #EidUlFitr की नमाज़ अपने घरों पर ही अदा की। लोग लॉकडाउन और जारी किए गए सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। pic.twitter.com/FvKVLJxco3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2020
Zee Salaam Live TV