जम्मू-कश्मीर और केरल में लोगों ने घरों में ही पढ़ी ईद की नमाज़, नहीं दिखी पहले जैसी रौनक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam685746

जम्मू-कश्मीर और केरल में लोगों ने घरों में ही पढ़ी ईद की नमाज़, नहीं दिखी पहले जैसी रौनक

मुल्क भर में पीर को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाई जा रही है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में ईद की रौनक देखने को नहीं मिल रही है.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: मुल्क भर में पीर को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाई जा रही है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में ईद की रौनक देखने को नहीं मिल रही है. लगभग सभी लोगों नें घरों में रह कर ईद की नमाज़ अदा की और हर साल की तरह मस्जिदों और ईदगाहों से एक दूसरे के गले मिलने के मंज़र कहीं भी देखने को नहीं मिल रहे हैं. इस साल मस्जिदें सुनसान नज़र आ रही हैं.  

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कई त्योहारों समेत ईद का त्योहार भी फीका पड़ गया है. ईद के मौके पर तमाम मुस्लिम तंज़ीमों और उलेमाओं ने मुस्लिम तबके से अपील है कि वो ईद का त्योहार बेहद सादगी व घरों में रहकर ही मनाएं. साथ कोरोना को लेकर मेहकमा सेहत के ज़रिए जारी की गई गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ईद का त्योहार मनाया जाए. अपने आस पास के गरीब और मुस्तहिक लोगों का भी ख्याल रखने को कहा है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;