Young Men Beaten in Delhi Nand Nagri: दिल्ली की नंदनगरी में एक मानसिक तौर पर बीमार शख्स को बेरहमी से पीटा गया, उसका गुनाह था कि उसने मंदिर का प्रसाद उठाकर खा लिया था.
Trending Photos
Young Men Beaten in Delhi Nand Nagri: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम शख्स को प्रसाद खाना भारी पड़ गया. लोगों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने चौकी से प्रसाद उठाकर खाया था, जिससे लोग नाराज हो गए और उसे खंबे से बांधकर पीटने लगे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
ये मामला नंद नगरी थाना इलाके का है. जहां मानसिक तौर पर बीमार ईसार नाम का एक शख्स शाम चार बजे मंदिर पहुंचा, जहां धर्मिक कार्यक्रम के चलते चौकी लगी हुई थी. ईसार ने वहां से केला उठा लिया और खाने लगा, इससे नाराज लोगों ने ईसार को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. जिसके बाद उसकी बेल्ट और डंडों से पिटाई शुरू कर दी. बेरहमी से पिटता हुआ ईसार दर्द को झेलता रहा, और आखिर में दम तोड़ दिया. ईसार का सिर्फ एक गुनाह था कि उसने चौकी से प्रसाद का केला उठाया. फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जब ईसार को उसके माता-पिता ने मृत हालत में देखा तो होश खो बैठे. पूरा परिवार विलाप में डूब गया. फल बेचकर घर का गुजारा करने वाले अब्दुल वाजिद की चार बेटियां हैं और ईसार इकलौता लड़का था. उन्होंने बताया कि जब वह शाम 6:30 बजे घर के बाहर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ईसार बेसुध हालत में बाहर पड़ा है. वह दर्द से कराह रहा है. उन्होंने बताया कि ईसार को खंबे से बांधकर पीटा गया था. करीब 7 बजे उसने दम तोड़ दिया.
अब्दुल वाजिद ने रात 10:46 बजे पीसीआर को कॉल किया और पूरी घटना की जानकारी दी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय ने जानकारी दी है कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और वायरल वीडियो का भी पता किया जा रहा है. आरोपियों की जल्द ही पहचान की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.