Samastipur Case: समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला पेश आया है. यहां एक शख़्स से इसलिए थूक चटवाया गया क्योंकि वह किसी दूसरे मज़हब की लड़की से प्यार करता था. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Samastipur Spit Licking Case: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख़्स को पंचायत ने सिर्फ इसलिए सज़ा दी क्योंकि वह एक अलग मज़हब की लड़की से प्यार करता था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस लड़के को पीटने की सज़ा दी गई साथ ही उसे थूक भी चटवाया गया.
जानकारी के मुताबिक़ लड़का और लड़की पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्होंने गांव से भागकर बाहर बसने का प्लान बनाया. लेकिन लड़के को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसे ख़ूब पीटा. रिपोर्ट के मुताबिक़ लड़का और लड़की अलग-अलग मज़हब से ताल्लुक़ रखते हैं. इसी वजह से गांव में काफी संजीदा माहौल भी हो गया.
ये मामला पेश आने के बाद पंचायत बुलाई गई और उस शख़्स को ख़ुद का थूक चाटने की सज़ा दी गई. जिसके बाद उसको घरवालों के हवाले कर दिया गया. इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट संजय जायसवाल का भी रिएक्शन भी सामने आया है.
Maulana and others assaulted a SC youth in Bihar's Samastipur and forced him to spit and lick over falling in love with his daughter. Such a sickness!
Casteist Maulana must be behind the bars at the earliest. This is just terrible. pic.twitter.com/OOuRwHS5NW
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) October 26, 2022
संजय जायसवाल ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- "समस्तीपुर के चक हबीब गांव में एसटी के एक नौजवान को पांच बार थूक चटवाया गया. इसे सबसे सामने किया गया. लेकिन किसी का ध्यान इसलिए नहीं है क्योंकि करने वाला अक़्लियती समाज का है. बिहार में हालत यह है कि SC समाज के साथ अक़्लियती समाज कुछ भी करे, कोई बोलने वाला नहीं है."
"समस्तीपुर के चक हबीब गांव में अनुसूचित जाति के एक युवक को पांच बार थूक चटवाया गया। इसे सार्वजनिक रूप से किया गया। लेकिन किसी का ध्यान इसलिए नहीं है क्योंकि करने वाला अल्पसंख्यक समाज का है। बिहार में स्थिति है कि SC समाज के साथ अल्पसंख्यक समाज कुछ भी करे, कोई बोलने वाला नहीं है।" pic.twitter.com/07YJjIGHxw
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) October 26, 2022
इस मामले को लेकर एसपी का कहना है कि यह पूरा मामला लव अफेयर से जुड़ा है. एक शख़्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया. इस मामले में थूक के चाटने की बात कही गई. इस मामले में अभी दोनों तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि इस मामले में चश्मदीद के स्टेटमेंट की बुनियाद पर एफआईआर दर्ज की है. मुल्ज़िम जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.