Samastipur Love Affair Case: इंटर रिलिजियस लव में नौजवान से चटवाया थूक, वायरल हो रहा है वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1411937

Samastipur Love Affair Case: इंटर रिलिजियस लव में नौजवान से चटवाया थूक, वायरल हो रहा है वीडियो

Samastipur Case: समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला पेश आया है. यहां एक शख़्स से इसलिए थूक चटवाया गया क्योंकि वह किसी दूसरे मज़हब की लड़की से प्यार करता था. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Samastipur Love Affair Case: इंटर रिलिजियस लव में नौजवान से चटवाया थूक, वायरल हो रहा है वीडियो

Samastipur Spit Licking Case: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख़्स को पंचायत ने सिर्फ इसलिए सज़ा दी क्योंकि वह एक अलग मज़हब की लड़की से प्यार करता था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस लड़के को पीटने की सज़ा दी गई साथ ही उसे थूक भी चटवाया गया.

जानकारी के मुताबिक़ लड़का और लड़की पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्होंने गांव से भागकर बाहर बसने का प्लान बनाया. लेकिन लड़के को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसे ख़ूब पीटा. रिपोर्ट के मुताबिक़ लड़का और लड़की अलग-अलग मज़हब से ताल्लुक़ रखते हैं. इसी वजह से गांव में काफी संजीदा माहौल भी हो गया.

पंचायत ने सुनाया बेतुका फैसला

ये मामला पेश आने के बाद पंचायत बुलाई गई और उस शख़्स को ख़ुद का थूक चाटने की सज़ा दी गई. जिसके बाद उसको घरवालों के हवाले कर दिया गया. इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट संजय जायसवाल का भी रिएक्शन भी सामने आया है.

बीजेपी लीडर ने कही ये बात

संजय जायसवाल ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- "समस्तीपुर के चक हबीब गांव में एसटी के एक नौजवान को पांच बार थूक चटवाया गया. इसे सबसे सामने किया गया. लेकिन किसी का ध्यान इसलिए नहीं है क्योंकि करने वाला अक़्लियती समाज का है. बिहार में हालत यह है कि SC समाज के साथ अक़्लियती समाज कुछ भी करे, कोई बोलने वाला नहीं है."

पुलिस ने कही ये बात

इस मामले को लेकर एसपी का कहना है कि यह पूरा मामला लव अफेयर से जुड़ा है. एक शख़्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया. इस मामले में थूक के चाटने की बात कही गई. इस मामले में अभी दोनों तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि इस मामले में चश्मदीद के स्टेटमेंट की बुनियाद पर एफआईआर दर्ज की है. मुल्ज़िम जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

Trending news

;