उन्होंने कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों से अपना प्लाज्मा दान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बराए मेहरबानी इसे किसी दूसरी सूरत में न लें.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते असर और प्लाज़्मा थेरेपी को कारगर देखते हुए हुकूमत ने बड़ा फैसला लिया है. अब आप प्लाज्मा दान देकर सिर्फ जान ही नहीं बचाएंगे, बल्कि आपको हुकूमत की जानिब से 5000 रुपये की इनामी रकम भी मिलेगी.
कर्नाटक में कोरोना वायरस को तेजी से बढ़ता देख हुकूमत ने प्लाज्मा दान करने वालों को 5000 रुपये देने का ऐलान किया है. कर्नाटक के मिनिस्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन डॉ. सुधाकर के, ने बताया कि सूबाई हुकूमत प्लाज्मा दान करने वालों को बतौर तारीफी रकम 5000 रुपये देगी.
State Government will give Rs 5000 each as appreciation money to the plasma donors: Dr Sudhakar K, Karnataka Minister for Medical Education (file pic) pic.twitter.com/z8asmY8uev
— ANI (@ANI) July 15, 2020
उन्होंने आगे कहा कि सूबे में अभी तक 17,390 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं जिनमें से 4,992 लोग बेंगलुरु के हैं. उन्होंने कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों से अपना प्लाज्मा दान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बराए मेहरबानी इसे किसी दूसरी सूरत में न लें. हमने दान करने वालों को 5,000 रुपये की तारीफी रकम देने का फैसला लिया है.
Zee Salaam LIVE TV