इस सूबे में प्लाज़्मा डोनेट करने वाले हर शख्स को हुकूमत देगी 5 हज़ार रुपये इनाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam712411

इस सूबे में प्लाज़्मा डोनेट करने वाले हर शख्स को हुकूमत देगी 5 हज़ार रुपये इनाम

उन्होंने कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों से अपना प्लाज्मा दान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बराए मेहरबानी इसे किसी दूसरी सूरत में न लें.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते असर और प्लाज़्मा थेरेपी को कारगर देखते हुए हुकूमत ने बड़ा फैसला लिया है. अब आप प्लाज्मा दान देकर सिर्फ जान ही नहीं बचाएंगे, बल्कि आपको हुकूमत की जानिब से 5000 रुपये की इनामी रकम भी मिलेगी. 

कर्नाटक में कोरोना वायरस को तेजी से बढ़ता देख हुकूमत ने प्लाज्मा दान करने वालों को 5000 रुपये देने का ऐलान किया है. कर्नाटक के मिनिस्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन डॉ. सुधाकर के, ने बताया कि सूबाई हुकूमत प्लाज्मा दान करने वालों को बतौर तारीफी रकम 5000 रुपये देगी. 

उन्होंने आगे कहा कि सूबे में अभी तक 17,390 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं जिनमें से 4,992 लोग बेंगलुरु के हैं. उन्होंने कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों से अपना प्लाज्मा दान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बराए मेहरबानी इसे किसी दूसरी सूरत में न लें. हमने दान करने वालों को 5,000 रुपये की तारीफी रकम देने का फैसला लिया है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;