Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam969247

व्यापारियों के लिए खुशखबरी! अब UP में हर दिन खुले रहेंगे बाजार, हटाई गईं पाबंदियां

वज़ीरे आला योगी (CM Yogi) ने इस सिलसिलें में मुतअल्लिका ऑफिसरों को ज़रूरी हिदायात देने के लिए फरमान जारी किए हैं.

CM Yogi Aadityanath, File Photo
CM Yogi Aadityanath, File Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की सूरते हाल में बेहतरी आने के बाद अब रविवार (Sunday) को वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) खत्म कर दी गई है. अब यूपी आम दिनों की तरह ही बाज़ार खुलेंगे. वज़ीरे आला योगी (CM Yogi) ने इस सिलसिलें में मुतअल्लिका ऑफिसरों को ज़रूरी हिदायात जारी करने के लिए फरमान जारी किए हैं. सीएम योगी ने कहा है है कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल पर सख्ती से अमल किया जाना चाहिए और अगर कोई लापरवाही बरती गई तो फौरन कार्रवाई की जाएगी.

सीनियर ऑफिसरों के साथ बैठक में लिया गया फैलसा
सीनियर ऑफिसरों के साथ वज़ीरे आला आदित्यनाथ की बैठक के बाद शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि रियासत में कोविड-19 की बेहतर होती सूरते हाल मद्देनज़र रविवार को भी रियासत भर में लगने वाली वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) को खत्म कर दी गई. 

ये भी पढ़ें: आतंक के दम पर तोड़ने वाली ताकतों का वजूद स्थायी नहीं होता, सोमनाथ में बोले PM मोदी

गौरतलब हैं कि जुलाई माह में, रियासती हुकूमत ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके मुताबिक सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और तिजारती इदारों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करने की इजाज़त दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे. इससे कुछ दिनों पहले शनिवार की बंदी खत्मी की गई थी, अब हुकूमत ने रविवार की वीकेंड बंदी भी खत्म कर दी है. 

यूपी में कोरोना की मौजूद सूरते हाल
रियासत में पिछले 24 घंटे में दो लाख 33 हजार 350 नमूनों की जांच में 58 जिलों में इंफेक्शन का एक भी नया मामला नहीं पाया गया जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. फिलहाल रियासत में जेरे इलाज मामलों की तादाद 408 रह गई है. वहीं, 15 जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली) में कोविड का एक भी कोरोना मरीज नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व PM राजीव गांधी की 77वीं जयंती, PM मोदी, सोनिया, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

Zee Salaam Live TV:

TAGS

Trending news