खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स मेहकमे ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था लेकिन वह इनकम टैक्स के दफ्तर नहीं पहुंचे
Trending Photos
)
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि उनसे यह पूछताछ बेनामी संपत्ति माममें की जा रही है. इनकम टैक्स की टीम दिल्ली के सुखदेव विहार में रॉबर्ट वॉड्रा (Robert Vadra) के घर पर मौजूद है. वाड्रा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा रहा है.
Income Tax Department is recording the statement of Robert Vadra in connection with Benami Property Case: Sources
(file pic) pic.twitter.com/S5T7pVGq8S
— ANI (@ANI) January 4, 2021
बताया जा रहा है कि यह मामला लंदन (London) में 12 ब्रायनस्टन स्क्वॉयर पर 19 लाख पाउंड (ब्रिटिश पाउंड) की जायदाद की खरीद में कथित तौर पर से धनशोधन से मुतअल्लिक है. यह जायदाद कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है.
जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन में कई नई जायदादों के बारे में जानकारी मिली है जो वाड्रा की हैं. उनमें पचास और चालीस लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब रॉबर्ट वाड्रा से एजेंसी की पूछताछ हो रही है. इससे पहले 2019 के फरवरी माह में वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की थी.
Zee Salaam LIVE TV