सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित रहा था. सेंचुरियन में सोमवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और अंपायर्स ने दिन के खेल को रद्द कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के तीसरे दिन की पहली पारी में भारतीय टीम 327 रन बना सकी. पहले दिन 272/3 के स्कोर के बाद टीम इंडिया से बड़े स्कोर की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही. टीम ने 55 रनों पर 7 विकेट गवां दिए.
तीसरे दिन टीम का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा. राहुल 123 रनों की बेहतरी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. अजिंक्य रहाणे 48 रन बनाकर आउट हो गए. आर अश्विन 4 रन और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हुए.
शार्दूल ठाकुर भी 4 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए. मोहम्मद शमी 8 रन पर रनआउट हुए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह 14 बना सके. सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
अजिंक्य रहाणे 48 रन पर आउट हुए. लुंगी एनगिडी ने तीसरी और भारत के खिलाफ दूसरी बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए.
सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित रहा था. सेंचुरियन में सोमवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और अंपायर्स ने दिन के खेल को रद्द कर दिया.
Zee Salaam Live TV: