India Vs Sri Lanka 1st T20: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद ईशान किशन और रोहित शर्मा ने एक सधी हुई शुरुआत दी. भारत का पहला विकेट 111 रनों पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और श्रीलंका के सामने 200 रनों का टार्गेट रखा है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 89 रन बनाए. इसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े. ईशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर और कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद ईशान किशन और रोहित शर्मा ने एक सधी हुई शुरुआत दी. भारत का पहला विकेट 111 रनों पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा. जिन्होंने 32 में 44 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 56 रन बनाए और श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका के लिये लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक एक विकेट चटकाये.
ZEE SALAAM LIVE TV