IND vs WI: टीम इंडिया से अलग हुए Virat Kohli, टी20 सीरीज छोड़कर इसलिए लौटे घर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1102184

IND vs WI: टीम इंडिया से अलग हुए Virat Kohli, टी20 सीरीज छोड़कर इसलिए लौटे घर

IND vs WI: भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के तहत दो मैच भी होने हैं. यह मैच मोहाली और बेंगलुरु में होंगे. विराट कोहली टेस्ट सीरीज में खेलेंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली

IND vs WI: बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है. वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए.

कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे. वह 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे. 

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है. बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके.’’

यह भी पढ़ें: Historic: बिहार के साकिबुल गनी ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाए 300 से ज्यादा रन

वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि 19 फरवरी को रात तक टीम का ऐलान किया जा सकता है. भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के तहत दो मैच भी होने हैं. यह मैच मोहाली और बेंगलुरु में होंगे. विराट कोहली टेस्ट सीरीज में खेलेंगे.

Video:

Trending news

;