लद्दाख: हिंदुस्तान और चीन फौजियों में झड़प, हिंदुस्तान फौज के 3 जवान शहीद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam696664

लद्दाख: हिंदुस्तान और चीन फौजियों में झड़प, हिंदुस्तान फौज के 3 जवान शहीद

जानकारी के मुताबिक गलवान वादी में पीछे हटने के अमल के दौरान दोनों मुल्कों के फौजियों के दरमियान झड़प हुई.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन के दरमियान सरहदी तनाज़ा बढ़ता ही जा रही है. इसी तनाव के बीच लद्दाख में गलवान वादी में भारत-चीन सैनिकों के दरमियान पीर की रात पुर तशद्दुद झड़प हो गई थी. जिसमें हिंदुस्तानी फौज के एक अफसर समेत दो जवान शहीद हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक गलवान वादी में पीछे हटने के अमल के दौरान दोनों मुल्कों के फौजियों के दरमियान झड़प हुई. जिसमें हिंदुस्तानी फौज सेना का एक अफसर और दो सिपाही मारे गए. दोनों ही अफसर फौज के सीनियर थे और हालात को शांत करने के लिए मीटिंग कर रहे हैं. 

खबर यह आ रही है कि फौज की जानिब से 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वारदात के बारे में तफसीली से बताया जाएगा. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;