Global Food Security index 2021: खाद्य सुरक्षा में इन गरीब और लाचार मुल्कों से भी पीछे है अपना देश
Advertisement

Global Food Security index 2021: खाद्य सुरक्षा में इन गरीब और लाचार मुल्कों से भी पीछे है अपना देश

  भारत ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा में  (GFS) सूचकांक-2021 में 113 देशों के बीच 71वां मुकाम हासिल किया है. भारत कुल अंकों के लिहाज से दक्षिण एशिया में सबसे अच्छे स्थान पर रहा लेकिन खाद्य पदार्थों की वहनीयता के मामले में अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका से पीछे है.

अलामती तस्वीर

नई दिल्ली:  भारत ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा में  (GFS) सूचकांक-2021 में 113 देशों के बीच 71वां मुकाम हासिल किया है. भारत कुल अंकों के लिहाज से दक्षिण एशिया में सबसे अच्छे स्थान पर रहा लेकिन खाद्य पदार्थों की वहनीयता के मामले में अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका से पीछे है. खाद्य पदार्थ वहनीयता श्रेणी में पाकिस्तान (52.6 अंक के साथ) ने भारत (50.2 अंक) से बेहतर अंक हासिल किया है. इकनॉमिस्ट इम्पैक्ट और कोर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा मंगलवार को जारी एक वैश्विक रिपोर्ट में कहा गया कि जीएफएस इंडेक्स-2021 की इस श्रेणी में श्रीलंका 62.9 अंकों के साथ और भी बेहतर पायदान पर है. आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फिनलैंड, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, जापान, फ्रांस और अमेरिका ने सूचकांक पर 77.8 और 80 अंक के बीच समग्र जीएफएस अंक हासिल कर शीर्ष स्थान साझा किया. 

पाकिस्तान 75वें, श्रीलंका 77वें स्थान पर 
जीएफएस सूचकांक 2030 तक संयुक्त राष्ट्र के शून्य भूखमरी के सतत विकास लक्ष्य की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए प्रणालीगत खामियों और जरूरी कामों पर ध्यान दिलाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 113 देशों के जीएफएस सूचकांक -2021 में कुल 57.2 अंकों के 71वां स्थान हासिल किया. वहीं उसके बाद पाकिस्तान (75वें स्थान), श्रीलंका (77वें स्थान), नेपाल (79वें स्थान) और बांग्लादेश (84वें स्थान) का स्थान रहा, लेकिन भारत, चीन (34वें स्थान) से काफी पीछे है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news