इस राज्य में मिला देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार, काटने पड़ेंगे 2 लाख से ज्यादा पेड़
मध्य प्रदेश के ही पन्ना में अभी तक हीरे का सबसे बड़ा भंडार है. लेकिन अब कहा जा रहा कि बकस्वाहा जंगल में पन्ना से भी ज़्यादा हीरा है.
छतरपुर: मध्य प्रेदश के छतरपुर जिले में मुल्क का सबसे बड़ा हिरा भंडार मिलने का इंकशाफ हुआ है. कहा जा रहा है कि छरतपुर के बकस्वाहा जंगल में 3.42 करोड़ के हीरे मिल सकते हैं. अब इस हीरे को निकालने के लिए 380.131 हेक्टेयर जंगल को खत्म किया जाएगा.
मध्य प्रदेश के ही पन्ना में अभी तक हीरे का सबसे बड़ा भंडार है. लेकिन अब कहा जा रहा कि बकस्वाहा जंगल में पन्ना से भी ज़्यादा हीरा है. पन्ना में कुल 22 लाख कैरेट हीरे का भंडार है. इनमें से 13 लाख कैरेट हीरा निकाला जा चुका है. बकस्वाहा जंगल में पन्ना से 15 गुला ज़्यादा हीरे मिलने अंदाज़ा लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नहीं रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव Maulana Wali Rahmani
बंदर डायमंड प्रोजेक्ट के तहत बकस्वाहा जंगल इलाके का सर्वे 20 साल पहले शुरु कर दिया गया था. करीब दो साल पहले इस एक नीलामी में इस जंगल का टेंडर सरकार ने आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिया है. सरकार ने बकस्वाहा जंगल में हीरा भंडार वाली 62.64 हेक्टेयर जमीन 50 साल के लिए एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को लिज पर दिया है. हीरा निकालने के लिए 2,15,875 पेड़ काटने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: दुनिया की वो बड़ी हस्तियां जिन्होंने हिंदू धर्म के लिए छोड़ा इस्लाम और ईसाई मज़हब
पन्ना के हीरे का पता कैसे चला
2000 से 2005 के बीच मध्म प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में हीरी की खोज के लिए सर्वे कराया था. सरकार ने सर्वे का ठीका आस्ट्रेलियाई कंपनी रियोटिंटो का दिया था. इस सर्वे में नाले के किनारे किंबरलाइट पत्थर मिला था. हिरा किंबरलाइट की चट्टानों में मिलता है.
ये भी पढ़ें: नौकरी छोड़ कर शुरू की किसानी, अब इस तहर कमाते हैं सालाना 16 लाख
Zee Salam Live TV: