भारत ने इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से मात देते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबिले में बड़ी जीत हासिल करते हुए इग्लैंड के 1 इनिंग और 25 रनों से शिकस्त दे दी है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 205 रनों का टार्गेट दिया. जिसके जवाब भारतीय खिलाड़ियों ने 305 रन बनाए. जिसमें विकेट कीपर रिषभ पंत ने सैंचुरी लगाई वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 96 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली.
वहीं जब इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग के लिए बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों के आगे कोई भी नहीं टिक पाया. इंग्लैंड की पूरी टीम महज़ 135 रनों पर ढेर हो गई. दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के सभी 10 विकेट अश्विन-अक्षर के नाम रहे. दोनों ही गेंदबाजों ने 5-5 विकेट हासिल टीम को जीत दिलाई.
भारत ने इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से मात देते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस सीरीज को 4-0, 3-1 या 2-1 से जीतने की जरूरत थी. भारत अब जून में लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा.
ZEE SALAAM LIVE TV