ऐसे वक्त में जब हिंदुस्तान और चीन के बीच सरहदी कशीदगी जारी है. उस वक्त हिंदुस्तान का यह मिसाइल तजरुबा चीन को सख्त पैगाम माना जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन नेवी के स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से ब्रहमोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का कामयाब तजरुबा किया है. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल तजरुबे को दौरान अरब सागर में एक टार्गेच पर निशाना साध सकता है.
काबिल ज़िक्र है कि तजरबा की टाइमिंग को बेहद अहम माना जा रहा है. ऐसे वक्त में जब हिंदुस्तान और चीन के बीच सरहदी कशीदगी जारी है. उस वक्त हिंदुस्तान का यह मिसाइल तजरुबा चीन को सख्त पैगाम माना जा रहा है.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में चीन से लगने वाली सरहदों पर पहले ही ये ब्रह्मोस मिसाइल तैनात कर चुका है. पहले इसकी रेंज 290 किलोमीटर थी बाद में 400 किलोमीटर से ज्यादा तक कर दी गई है. अंदाजे के मुताबिक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 450 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक निशाने को तबाह कर सकती है.
Zee Salaam LIVE TV