भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 345 रन बनाए. अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए.
Trending Photos
India vs New Zealand 1st Test: एक वक्त टीम इंडिया के 145 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 121 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को बोहरान से निकाला.
कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी खत्म हुई.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 345 रन बनाए. अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. भारतीय टीम दूसरे सत्र में छह रन ही जोड़ सकी जबकि लंच तक स्कोर आठ विकेट पर 339 रन था. न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी ने पांच, काइल जैमीसन ने तीन और ऐजाज पटेल ने दो विकेट लिए.
अय्यर और जडेजा ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला
याद रहे कि एक वक्त टीम इंडिया के 145 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 121 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है. रवींद्र जडेजा (50 रन) बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए.
वहीं, इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर टेस्ट के पहले दिन 52 रन ठोक दिए. शुभमन गिल की पारी आकर्षण का केंद्र रही. चेतेश्वर पुजारा (88 गेंदों पर 26 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (63 गेंदों पर 35 रन) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (28 गेंदों पर 13 रन) मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले.
Zee Salaam Live TV: