India Vs Pakistan: राणा मोहम्मद सरवर ने ये भी कहा कि ये एक तारीखी मौका होगा, जब दोनों मुल्कों की टीमें आमने-सामने होंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के स्पोर्ट्स फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल 4 देशों के दरमियान, इंटरनेशल कबड्डी टूर्नामेंट (International Kabaddi Tournament) के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor)में मार्च 2022 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच कबड्डी का मुकाबला होगा.
इस सिलसिले में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) के सेक्रेटरी राणा मोहम्मद सरवर (Rana Mohammad Sarwar) ने बयान जारी करके कहा है कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के दरमियान करतारपुर कॉरिडोर में एक आलमी मैच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों मुल्कों के जिम्मेदारों ने रज़ामंदी ज़ाहिर कर दी है.
ये भी पढ़ें: VVS Laxman को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी, गांगुली-जय शाह की हैं पहली पसंद
राणा मोहम्मद सरवर ने ये भी कहा कि ये एक तारीखी मौका होगा, जब दोनों मुल्कों की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों देशों के महासंघ इस बात पर रज़ामंद हुए हैं कि टीमें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सरहद पार आएंगे. मैच के बाद दोनों टीमें अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगे.'
ये भी पढ़ें: Post Office की इस स्कीम से कमाएं 35 लाख, हर रोज जमा करने होंगे सिर्फ 50 रुपए
राणा मोहम्मद सरवर का कहना है दोनों देशों के बीच मुकाबले को हत्मी शकल देने के लिए बातचीत जारी है. उन्होंने उम्मीद ज़ाहीर की है कि अगले साल मार्च के आखिर में ये मैच खेला जाएगा. राणा के मुताबिक, पाकिस्तान को लाहौर में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, इसलिए पाकिस्तान ये मैच कुछ हफ्ते पहले मार्च में कराना चाहता है.'
Zee Salaam Live TV: