वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल में हिंदुस्तान की रुकनियत के लिए आलमी बिरादरी के ज़रिए दिखाई गई भारी हिमायत के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हूं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल में हिंदुस्तान के मुंतखब होने पर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने खुशी का इज़हार किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि हिंदुस्तान आलमी अमन और सिक्योरिटी को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा.
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल में हिंदुस्तान की रुकनियत के लिए आलमी बिरादरी के ज़रिए दिखाई गई भारी हिमायत के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हूं. हिंदुस्तान आलमी सलामती, सिक्योरिटी, लचीलापन और एकता को बढ़ावा देने के लिए सभी मेंबर मुल्कों के साथ काम करेगा."
Deeply grateful for the overwhelming support shown by the global community for India's membership of the @UN Security Council. India will work with all member countries to promote global peace, security, resilience and equity.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2020
बता दें कि हिंदुस्तान जुमेरात को इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल का गैर-मुस्तकिल मेंबर मुंतखब किया गया है. एशिया-पैसेफिक ज़िमरे में हिंदुस्तान को यह ज़िम्मेदारी आठवीं बार मिली है. इससे पहले साल इसके पहले 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में हिंदुस्तान यह जिम्मेदारी निभा चुका है.
Zee Salaam Live TV