UNSC में बिला मुकाबिला हिंदुस्तान की जीत पर PM मोदी ने आलमी बिरादरी को कहा शुक्रिया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam697565

UNSC में बिला मुकाबिला हिंदुस्तान की जीत पर PM मोदी ने आलमी बिरादरी को कहा शुक्रिया

वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल में हिंदुस्तान की रुकनियत के लिए आलमी बिरादरी के ज़रिए दिखाई गई भारी हिमायत के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हूं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल में हिंदुस्तान के मुंतखब होने पर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने खुशी का इज़हार किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि हिंदुस्तान आलमी अमन और सिक्योरिटी को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा.

वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल में हिंदुस्तान की रुकनियत के लिए आलमी बिरादरी के ज़रिए दिखाई गई भारी हिमायत के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हूं. हिंदुस्तान आलमी सलामती, सिक्योरिटी, लचीलापन और एकता को बढ़ावा देने के लिए सभी मेंबर मुल्कों के साथ काम करेगा."  

बता दें कि हिंदुस्तान जुमेरात को इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल का गैर-मुस्तकिल मेंबर मुंतखब किया गया है. एशिया-पैसेफिक ज़िमरे में हिंदुस्तान को यह ज़िम्मेदारी आठवीं बार मिली है. इससे पहले साल इसके पहले 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में हिंदुस्तान यह जिम्मेदारी निभा चुका है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;