दुबई और सिंगापुर से ऑक्सीजन के नौ क्रायोजेनिक टैंकर लेकर आई India Air Force
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam891407

दुबई और सिंगापुर से ऑक्सीजन के नौ क्रायोजेनिक टैंकर लेकर आई India Air Force

भारतीय वायुसेना (IAF) दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हवाई रास्ते से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाई अड्डे पर लेकर आई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हवाई रास्ते से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाई अड्डे पर लेकर आई है. बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन टैंकरों को मंगलवार लाया गया.

बयान में बताया गया कि इसके अलावा, वायुसेना का सी-17 विमान मंगलवार को इंदौर से दो क्रायोजेनिक टैंकर जामनगर, जोधपुर से दो टैंकर उदयपुर और दो टैंकर हिंडन से रांची लेकर आया. बयान के मुताबिक, "भारतीय वायुसेना के सी-17 विमानों ने दुबई से छह क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर पानागढ़ हवाईअड्डे पर लाए. कुछ अन्य सी-17 विमान तीन ऑक्सीजन टैंकर सिंगापुर से पानागढ़ हवाईअड्डे लेकर उतरे."

यह भी पढ़ें: पूरे उत्तर प्रदेश में लग सकता है लॉकडाउन, हाई कोर्ट ने सरकार से की यह अपील

इसमें बताया गया कि वायुसेना ने हैदराबाद से आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भुवनेश्वर, दो टैंकर भोपाल से रांची और दो टैंकर चंडीगढ़ से रांची पहुंचाए. भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और कई राज्यों के अस्पताल कोरोना के मामलों के लगातार बढ़ने से मेडिकल ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से यूपी, बिहार जाने वालों ध्यान दें, आप के लिए चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

भारतीय वायुसेना कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेहद जरूरी चिकित्सकीय ऑक्सीजन के त्वरित वितरण के लिए विभिन्न केंद्रों से ऑक्सीजन वाहक खाली टैंकर एवं कंटेनर हवाई मार्गों से लेकर आ रही है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news