हिंदुस्तान चीन कशीदगी पर बोल IAF चीफ, शहीदों की शहादत रायगां नहीं जाने देंगे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam698663

हिंदुस्तान चीन कशीदगी पर बोल IAF चीफ, शहीदों की शहादत रायगां नहीं जाने देंगे

उन्होंने आगे कहा,"हम किसी भी अचानक हुए हादसे का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं. मैं मुल्क को यकीन दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों की कुर्बानी को कभी रायगां नहीं जाने देंगे.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

हैदराबाद: मशरिकी लद्दाख में हिंदुस्तानी फौज के साथ हुए धोके के बाद पूरे हिंदुस्तान में गुस्सा है. इस बीच इंडियन एयर फोर्स (IAF) के चीफ आरकेएस भदौरिया ने मुल्क को यकीन दिलाते हुए कहा कि गलवान वादी में शहीद हुए जवानों की शहादत को रायगां नहीं जाने देंगे. 

हैदराबाद में एयर फोर्स अकादमी में ग्रेजुएशन कंबाइंड परेड के दौरान कहा,"कृपया कर्नल संतोष बाबू और उनके बहादुर लोग जिन्होंने गलवान वादी में LAC का बचाव करते हुए कुर्बानी देने वाले जवानों के खिराजे अकीदत पेश करने के लिए मेरे साथ शामिल हों. ये चैलेंजिंग हालात में बहादुरी से किसी भी कीमत पर हिंदुस्तान की साल्मियत की हिफाज़त करने के हमारे अज्म को ज़ाहिर करता है."

उन्होंने आगे कहा,"हम किसी भी अचानक हुए हादसे का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं. मैं मुल्क को यकीन दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों की कुर्बानी को कभी रायगां नहीं जाने देंगे."

भदौरिया ने आगे कहा, 'फौजी मज़ाकरात के दौरान समझौतों के बाद नाकाबिले बर्दाश्त चीनी कार्रवाई और जान माल के नुकसान के बावजूद, यह यकीनी करने के लिए सभी कोशिशे जारी हैं कि LAC में मौजूदा हालात को अमन के साथ  हल किया जाए.'

 

Trending news

;