फौज ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वेब ब्राउजर, कंटेंट शेयरिंग, गेमिंग वगैरा पर पाबंदी लगाई गई है, जिसमें फेसबुक (Facebook), टिकटॉक, ट्रूकॉलर (Truecaller), इंस्टाग्राम (Instagram), यूसी ब्राउजर, PUBG वगैरा शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तानी फौज ने भी अब 89 एप्स पर पाबंदी लगा दी है. फौज ने अपने अफसरों और कारकुनों को हिदायात दी हैं कि पाबंदी में शामिल सभी ऐप को फौरी तौर पर अपने स्मार्टफोन से हटा दें.
फौज ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वेब ब्राउजर, कंटेंट शेयरिंग, गेमिंग वगैरा पर पाबंदी लगाई गई है, जिसमें फेसबुक (Facebook), टिकटॉक, ट्रूकॉलर (Truecaller), इंस्टाग्राम (Instagram), यूसी ब्राउजर, PUBG वगैरा शामिल हैं. ज़राए के मुताबिक इस कार्रवाई के पीछे इत्तेलाआत लीक होने का खतरा बताया गया है.
इन ऐप्स पर फौज ने लगाई पाबंदी
वी चैट, क्यूक्यू, किक, आऊ वो, निम्बज, हेलो, क्यू जोन, शेयर चैट, वाइबर, लाइन, आईएमओ, स्नो, टो टॉक, हाइक, टिक-टॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली, शेयर इट, जेंडर, जाप्या, यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी, लाइव मी, बिगो लाइव, जूम, फास्ट फिल्म्स, वी मेट, अप लाइव, विगो वीडियो, कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर, पबजी, नोनो लाइव, क्लैश ऑफ किंग्स, ऑल टेंसेंट गेमिंग एप्स, मोबाइल लीजेंड्स, अली एक्सप्रेस, कल्ब फैक्ट्री, गियर बेस्ट, चाइना ब्रांड्स, बैंग गुड, मिनिन द बॉक्स, टाइनी डील, डीएचएच गेट, लाइटेन द बॉक्स, डीएक्स, एरिक डेस्क, जॉफुल, टीबीड्रेस, मोडिलिटी, रोजगल, शीन, रोमवी, टिंडर, ट्रूअली मैडली, हैप्पन, आइल, कॉफी मीट्स बैजल, वू, ओके क्यूपिड, हिंग, एजार, बम्बली, टैनटैन, एलीट सिंगल्स, टैजेड, काउच सर्फिंग, 360 सिक्योरिटी, फेसबुक, Baidu, इंस्टाग्राम, एलो, स्नैपचैट, न्यूज डॉग, डेली हंट, प्रतिलिपि, वोकल, हील ऑफ वाई, पॉपएक्सो, वोकल, हंगामा, सांग्स.पीके, येल्प, तुम्बिर, रेडिट, फ्रेंड्स फीड, प्राइवेट ब्लॉग्स
बता दें कि फौज की इस कार्रवाई से पहले हुकूमत ने लद्दाख तशद्दुद के मद्देनजर Tik Tok समेत 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगाई थी. हुकूमत की तरफ से कहा गया था कि ये ऐप हिंदुस्तान की सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं.
Zee Salaam Live TV