ज़राए के मुताबिक इस तजवीज़ में उन नौजवानों को फौज में लाने की तैयारी की गई है जिन्हें फौज में रहना अच्छा तो लगता है लेकिन वो लंबे वक्त तक इसमें नहीं रहना चाहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: फौज में शामिल होने की ख्वाहिश रखने वालों नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर आई है. नौजवानों को आर्मी की तरफ मुतवज्जो करने के लिए हिंदुस्तानी फौज (Indian Army) एक नई तजवीज़ पर गौर कर रही है. जिसमें नौजवानों के सिर्फ 3 साल के लिए फौज में रहना होगा, उसके बाद वो किसी दूसरे पेशे से भी जुड़ सकते हैं. अभी किसी अफसर को कम से कम 10 साल तक फौज में काम करना होता है. इसे टूर-टू ड्यूटी (Tour to Duty) नाम दिया गया है.
इस तजवीज़ पर फौज के आला अफसर तफसील से चर्चा कर चुके हैं. उम्मीद है कि कुछ ही महीनों में इसे हतमी शक्ल से दे दी जाएगी. ज़राए के मुताबिक इस तजवीज़ में उन नौजवानों को फौज में लाने की तैयारी की गई है जिन्हें फौज में रहना अच्छा तो लगता है लेकिन वो लंबे वक्त तक इसमें नहीं रहना चाहते हैं. तजवीज़ के मुताबिक नौजवानों को उन तमाम तरीकाकार से गुज़रना होगा जिससे होकर फौज में अफसर बनते हैं. मुंतखब होने के बाद उन्हें ज़रूरी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी.
इसके बाद उनकी तैनाती कॉम्बेट ज़ोन में की जाएगी. उन्हें आर्मर्ड, आर्टिलरी, इंफेंट्री जैसी कॉम्बेट सर्विसेस में भी जाने का मौका मिलेगा. तीन साल के बाद फौज छोड़ने पर उन्हें पेंशन तो नहीं मिलेगी लेकिन कई दूसरे फायदे मिलेंगे जिनमें मुस्तकबिल के करियर के लिए तारीफी खत भी शामिल होंगे. इसमें मर्द और ख्वातीन दोनों को ही मौका मिलेगा.
Zee Salaam Live TV