भारत ने वीजा पर लगी पाबंदी हटाई, इन लोगों को छोड़कर सभी लोगों को मिली इजाजत
Advertisement

भारत ने वीजा पर लगी पाबंदी हटाई, इन लोगों को छोड़कर सभी लोगों को मिली इजाजत

अपने बयान में होम मिनिस्ट्री ने कहा कि सरकार सियाहत वीज़ा को छोड़कर सभी ओसीआई, पीआईओ कार्ड होल्डर्स और दूसरे मुल्कों के शहरियों को किसी भी मकसद से हिंदुस्तान आने की इजाज़त देता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से वीज़ा पर लगाई गई पाबंदी को होम मिनिस्ट्री ने हटा दिया है. सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक, सियाहत और मेडिकल केटेगिरी को छोड़कर सभी मौजूदा वीज़ा को फौरी तौर पर बहाल करने का फैसला लिया है. यह जानकारी होम मिनिस्ट्री ने जुमेरात के रोज़ दी है. 

अपने बयान में होम मिनिस्ट्री ने कहा कि सरकार सियाहत वीज़ा को छोड़कर सभी ओसीआई, पीआईओ कार्ड होल्डर्स और दूसरे मुल्कों के शहरियों को किसी भी मकसद से हिंदुस्तान आने की इजाज़त देता है. 

हालांकि दूसरे मुल्कों से आने वाले लोगों को क्वॉरंटीन और कोविड 19 को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन को पालन करना होगा. इलाज के लिए भारत आने के ख्वाहिशमंद विदेशी शहरी मेडिकल वीजा के लिए मेडिकल अटेंडेंट समेत अर्ज़ी दे सकते हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news