Indian Navy Recruitment: जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास बीई या बीटेक (BE or B. tech) की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही ग्रेजुएशन में कम से कम 60 फीसद अंक होने ज़रूरी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन नेवी (Indian Navy Vacancy 2022) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के लिए 50 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पदों पर निकाली गईं हैं. इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जा सकते हैं. वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखरी तरीख 10 फरवरी तय की गई है.
योग्यता और आयु सीमा
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास कंप्यूटर साइंस व कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही ग्रेजुएशन में कम से कम 60 फीसद अंक होने ज़रूरी हैं. अगर बात करें आयु सीमा की तो केंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई 1997 और 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए.
सेलेक्शन
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के ज़रिए किया जाएगा
सैलरी
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए सेलेक्ट होंहे उन्हें 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक सैलरी मिलेगी
कैसे करें आवेदन?
केंडिडेट्स को भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन देना होगा. इस वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को अवेलबल ऑफिसर सेक्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए एसएससी ऑफिसर के पद पर अप्लाई के लिए क्लिक करें और फिर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें. जिसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेज देकर फीस जमा करनी होगी.
Zee Salaam Live TV