रेलवे का मुसाफिरों को बड़ा झटका, 30 जून तक के सभी टिकट किए कैंसिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam681127

रेलवे का मुसाफिरों को बड़ा झटका, 30 जून तक के सभी टिकट किए कैंसिल

इससे पहले रेलवे ने 17 मई तक के टिकट कैंसिल किए थे. जिसे बढ़ाकर अब 30 जून करने का ऐलान किया है. रेलवे ने कहा था कि जल्द ही राजधानी और शताब्दी ट्रेनें शुरू की जाएंगी.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मुसाफिरों को बड़ा झटका देते हुए 30 जून 2020 या उससे पहले सफर करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है. हालांकि 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है. जबकि सभी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने तय वक्त से चलती रहेंगी. 

गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने 17 मई तक के टिकट कैंसिल किए थे. जिसे बढ़ाकर अब 30 जून करने का ऐलान किया है. रेलवे ने कहा था कि जल्द ही राजधानी और शताब्दी ट्रेनें शुरू की जाएंगी. ये ट्रेनें 22 मई से चलेंगी और इनमें आने वाली 15 मई से बुकिंग शुरू होगी और ये बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के ज़रिए ही बुकिंग होगी. फिलहाल ट्रेनों में RAC टिकट नहीं मिलेगी लेकिन वेटिंग टिकट मिलेगी. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;