Indian Railways JOBS:10वीं 12वीं पास के लिए नौकरी का अच्छा, मौका 9 जनवरी आखिरी तारीख
इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्तियां हुबली डिवीजन, हुबली बेगलुरु डिवीजन, मैसूर डिवीजन और सेंट्रल वर्कशॉप डिवीजन में की जाएंगी.
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से 1004 ओहदों (पदों) पर की जा रही भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2021 है. जो उम्मीदवार इन ओहदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jobs.rrchubli.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों के ऊपर गिरी श्मशान घाट की छत
इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्तियां हुबली डिवीजन, हुबली बेगलुरु डिवीजन, मैसूर डिवीजन और सेंट्रल वर्कशॉप डिवीजन में की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर लें.
महत्वपूर्ण तारीख: Important dates
1- ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2020 से भरे जा रहे हैं.
2- आवेदन की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2021 है.
3- चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग 1 वर्ष होगी.
यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों के लिए नया कानून ला रही है मोदी सरकार, बढ़ाई उम्र सीमा
शैक्षिक योग्यता:Educational Qualification
1- जिन अभ्यर्थियों के 10वीं या 12वीं में 50 प्रतिशत अंक हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
आयु सीमा: Age Limit
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होना चाहिए. इससे अधिक उम्र के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
Zee Salaam LIVE TV