महिला हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार सेमिफाइनल में पहुंची
Advertisement

महिला हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार सेमिफाइनल में पहुंची

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) 4 दशक के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. 

File Photo

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की तरह महिला हॉकी टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) 4 दशक के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है.

भारत की महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने दुनिया की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली थी. भारत की तरफ से गुरजीत ने इकलौता गोल किया. टीम की गोलकीपर सविता ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को खाता तक नहीं खोलने दिया.

यह भी देखिए: भारत ने जीता हॉकी मैच तो रोने लगे कमंटेटर, रोते-रोते सुनाया मैच का हाल, देखिए VIDEO

अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा। अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

बता दें कि रविवार को पुरुष हॉकी टीम ने भी कमाल करते हुए 49 साल बाद ओलिंपक में सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया था और अब महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर ये खुशी डबल कर दी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news