Vandana Katariya की हैट्रिक से जीती भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें कायम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam954228

Vandana Katariya की हैट्रिक से जीती भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें कायम

दक्षिण अफ्रीका के लिये टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे

Vandana Katariya की हैट्रिक से जीती भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें कायम

नई दिल्ली: स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4 . 3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर मेडल की उम्मीदें बरकरार रखी है. 

वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया. वह ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा.

दक्षिण अफ्रीका के लिये टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे.

भारत ने ग्रुप चरण में पहले तीन मैच हारने के बाद आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की. भारत को बने रहने के लिये हर हालत में यह मैच जीतना था. भारतीयों ने पहले मिनट से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. मैच के पहले दो मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा.

भारतीय खेमे को अब दुआ करनी होगी कि ब्रिटेन ग्रुप ए के आखिरी पूल मैच में आयरलैंड को हरा दे या ड्रॉ खेले. हर पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण खेलेंगी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news