Indonesia Palm Oil Ban: इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर लगाया बैन; इन चीज़ों पर पड़ेगा सीधा असर
Advertisement

Indonesia Palm Oil Ban: इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर लगाया बैन; इन चीज़ों पर पड़ेगा सीधा असर

Indonesia Palm Oil Ban: इंडोनेशिया मे पाम ऑयल का एक्सपोर्ट बंद कर दिया है. आपको बता दें भारत में पाम ऑयल कई प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता है, ऐसे में कई चीज़ों के दाम बढ़ सकते हैं.

Indonesia Palm Oil Ban: इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर लगाया बैन; इन चीज़ों पर पड़ेगा सीधा असर

Indonesia Palm oil Ban: इंडोनेशिया ने पाम ऑय के निर्यात पर बैन कायम कर दिया है. जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि खाने और पैक्ड आइटम्स के दाम बढ़ सकते हैं. आपको बता दें भारत में बहुत से ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट में पाल्म ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पहले से उच्च स्तर पर चल रही मंहगाई और बढ़ सकती है. 

आपको बता दें इंडोनेशिया ने 28 अप्रैल से निर्यात पर बैन लगाने का फैसला किया, इसका कारण इंडोनेशिया ने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में खाद्य तेल की भारी कमी के कारण ये फैसला लिया गया है. जान ले इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा पाम ऑयल उत्पादक देश है.

पाम ऑल का इस्तेमाल डिटर्जेंट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स  और बायोफ्यूल में किया जाता है. इसके अलावा इस तेल के ज़रिए साबुल, मार्जरी नूडल्स, शैंपू और चॉकलेट आदि का प्रोडक्शन किया जाता है. इसी वजह से माना जा रहा है कि इंडोनेशिया के इस फैसले से सीधी तौर पर भारत की मार्किट पर असर पड़ेगा. आपको बता दें हिंदुस्तान में लगभद 80 लाख टन पाम ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है.

इंडोनेशिया के इस फैसले के बाद कई चीज़ों के दाम बढ़ सकते हैं, ऐसे में इसका सीझा असर गरीब की जेब पर पड़ेगा. आपको बता दें पहले पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण गरीब जद्दोजहद कर रहा है, अब इस फैसले से घर पर आने वाली छोटी-छोटी चीज़ें महंगी हो सकती है.

Trending news