आपकी जेब पर पड़ेगा यूक्रेन-रूस युद्ध का असर, पेट्रोल रसोई गैस होगी महंगी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1107139

आपकी जेब पर पड़ेगा यूक्रेन-रूस युद्ध का असर, पेट्रोल रसोई गैस होगी महंगी

बात अगर चांती की करें तो करीब 2 फीसदी का उछाल देखा गया है. चांदी कीमतें मौजूदा समय में 24.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्ली: रूस की तरफ से यूक्रेन पर की गई कार्रवाई से दुनियाभर में हलचल है. रूस और यूक्रेन के इस युद्ध से वैश्विक बाजार में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. दोनों देशों के बीच लड़ाई के दौरान सोने, चांदी से लेकर कच्चे तेल में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में आज सोने की कीमत इस साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. सोने की कीमत में 2.15 फीसदी की तेजी देखी गई है. आज सोने की कीमते में प्रति 10 ग्राम पर 1400 रुपए का उछाल देखा गया. फिलहाल सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 51,750 रुपए हैं.

बात अगर चांती की करें तो करीब 2 फीसदी का उछाल देखा गया है. चांदी कीमतें मौजूदा समय में 24.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.

यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुए दुद्ध से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर भी असर पड़ा है. गुरुवार को कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड की कीमत 4.39 फीसदी चढ़कर 101.09 डॉलर प्रति बैरल हो गई.

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine war: यूक्रेन के खिलाफ रूस ने क्यों किया जंग का आगाज़? पढ़ें कुछ बड़ी बातें

डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 4.33 फीसदी बढ़कर 96.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इससे भारत में भी पेट्रोल और डीजल में कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई. जल्द ही पेट्रोल डीजल महंगा होने की उम्मीद है. 

बताया जाता है कि क्रूड महंगा होने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर सीधा असर होता है. भारत क्रूड का इंपोर्ट करता है. भारत सबसे बड़े क्रूड खरीदारों में हैं. अगर क्रूड का भाव 100 डॉलर के पार बना रहता है तो पेट्रोल और डीजल भी महंगे होने के आसार हैं.

Video:

Trending news

;