Delhi Crime: कार चोरों का इंटर स्टेट गैंग दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानें कैसे हुआ इस केस का खुलासा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1031590

Delhi Crime: कार चोरों का इंटर स्टेट गैंग दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानें कैसे हुआ इस केस का खुलासा

Delhi Crime: इस गैंग का पर्दा उस वक्त फाश हुआ जब दिल्ली के एक आदमी ने अपनी कार चोरी की शिकायत पुलिस से की.

सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने वाहन लुटेरों के एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल कर ली है. इस गैंग से पुलिस ने करीब 21 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि इन बरामद की गई गाड़ियों में 10 फार्चूनर कारें शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के तार मणिपुर, मेरठ और इंदौर से जुड़े हैं. वहीं इस गैंग का मुखिया शारिक हुसैन उर्फ सत्ता दुबई से इस गैंग को ऑपरेट कर रहा था. 

साउथ वेस्ट जिला ऑपरेशन यूनिट के एसीपी अभिनेद्र जैन ने बताया कि इस चोर गैंग से बरामद गाड़ियों की कीमत पांच करोड़ से ज्यादा है. पुलिस ने अब तक इस मामले से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें आबिद हुहैन अमरोहा, सेगोलसेम जानसन मणिपुर, मोहम्मद आशिफ मेरठ और सलमान इंदौर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक इन गाड़ियों को इंफाल और इंदौर से बरामद किया गया है. 

गौरतलब है कि इस गैंग का पर्दा उस वक्त फाश हुआ जब दिल्ली के एक आदमी ने अपनी कार के चोरी की शिकायत पुलिस से कराई. सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये सबसे पहले अमरोहा के आबिद को गिरफ्तार किया गया. उसने खुलासा किया कि उसने चोरी की कार अमीर सफर और सिंकदर नाम के आमदी से हासिल की थी.

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के एक आदमी की गाड़ी जब चोरी हुई तो उनका चार साल का बच्चा सदमे में चला गया था, लेकिन जब पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करके गाड़ी बरामद की तो उस बच्चे की हालत में सुधार आया. बाताया जा रहा है कि गाड़ी मिलने की खुशी में वह बच्चा परिवार के साथ पुलिस पास पहुंचा तो गाड़ी देख कर वह बच्चा इंतिहाई खुश था. यही वजह थी कि पुलिस ने उस बच्चे के पिता की गाड़ी में बैलून भरकर बच्चें को गाड़ी वापसी का तोहफ़ा दिया.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;