इस तारीख से फिर शुरू होंगी इंटरनेशल फ्लाइट्स, सरकार ने किया एयर बबल समझौता
Advertisement

इस तारीख से फिर शुरू होंगी इंटरनेशल फ्लाइट्स, सरकार ने किया एयर बबल समझौता

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुज़िश्ता साल मार्च महीने में इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया था. अभी भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चलाने के लिए 25 से ज्यादा देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया है. 

File PHOTO

नई दिल्ली: 23 मार्च 2020 के बाद से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अब केंद्र सरकार ने दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी है. फैसला लिया गया है कि 15 दिसंबर से नियमित तौर पर इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया है. 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुज़िश्ता साल मार्च महीने में इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया था. अभी भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चलाने के लिए 25 से ज्यादा देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया है. ‘एयर बबल’ समझौता दो देशों के बीच उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की एक अस्थायी व्यवस्था है.

खबर अपडेट की जा रही है....

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news