IPL 2020 की तैयारियां ज़ोरों पर, दुबई के लिए रवाना हुईं टीमें, मोहम्मद शमी ने शेयर की तस्वीर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam732058

IPL 2020 की तैयारियां ज़ोरों पर, दुबई के लिए रवाना हुईं टीमें, मोहम्मद शमी ने शेयर की तस्वीर

हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: अगले माह यानी सितंबर की 19 तारीख से UAE में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आग़ाज़ होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं और टीमें दुबई पहुंचना शुरू हो गई हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दुबई के लिए रवाना हो गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी आज सुबह एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी भी रवाना होने के लिए तैयारी कर रहे हैं. 

हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है, उन्होंने लिखा है, 'अपने मुंडे दुबई के लिए निकल चुके हैं.' शमी ने अपने साथ सफर पर जा रहे कई दूसरे साथियों की भी तस्वीरें शेयर की है.

 

शमी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए कई तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वसीम जाफर भी नज़र आ रहे हैं. इसमें लिखा है कि, 'हमारे फैंस, लो तुम्हारे लिए गुड मॉर्निंग गिफ्ट, अपना पंजाब, आईपीएल 2020'.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;