हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगले माह यानी सितंबर की 19 तारीख से UAE में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आग़ाज़ होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं और टीमें दुबई पहुंचना शुरू हो गई हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दुबई के लिए रवाना हो गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी आज सुबह एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी भी रवाना होने के लिए तैयारी कर रहे हैं.
Apne munde off to Dubai pic.twitter.com/yZ5cfAjMel
— Mohammad Shami (@MdShami11) August 20, 2020
हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है, उन्होंने लिखा है, 'अपने मुंडे दुबई के लिए निकल चुके हैं.' शमी ने अपने साथ सफर पर जा रहे कई दूसरे साथियों की भी तस्वीरें शेयर की है.
UAE ready! #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/fJaUrFSwq5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020
शमी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए कई तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वसीम जाफर भी नज़र आ रहे हैं. इसमें लिखा है कि, 'हमारे फैंस, लो तुम्हारे लिए गुड मॉर्निंग गिफ्ट, अपना पंजाब, आईपीएल 2020'.
Zee Salaam LIVE TV