IPL Auction 2021:IPL के इतिहास में सबसे महंगा बिका यह खिलाड़ी, इस लिस्ट में टॉप पर थे युवराज सिंह
Advertisement

IPL Auction 2021:IPL के इतिहास में सबसे महंगा बिका यह खिलाड़ी, इस लिस्ट में टॉप पर थे युवराज सिंह

IPL Auction 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है. साउथ अफ्रीका के हरफनमौला  क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा है.

IPL Auction 2021:IPL के इतिहास में सबसे महंगा बिका यह खिलाड़ी, इस लिस्ट में टॉप पर थे युवराज सिंह

नेन्नई: IPL Auction 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है. साउथ अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा है. नीलामी के दौरान पंजाब और मुंबई के बीच जमकर वॉर देखने को मिला. क्रिस मॉरिस को राजस्थान, पंजाब और आरसीबी अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी बेताब नजर आईं. बता दें कि मॉरिस पिछले सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी से खेले थे. उनका यह सीजन कुछ खास नहीं रहा था.  

पैट कमिंस रहे थे सबसे महंगे खिलाड़ी
विदेशी खिलाड़ियों में पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. 2020 की नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. यह कीमत धोनी और रोहित शर्मा से पचास लाख ज्यादा थी. उन्हें दो आईपीएल कप्तानों से ज्यादा पैसा मिले.

आईपीएल 2017 में सबसे महंगे बिके थे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स को आईपीएल नीलामी 2017 में पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टोक्स वर्तमान में दुनिया के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर हैं. फिलहाल वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं.

युवराज सिंह बिक चुके हैं 16 करोड़ में
आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज सिंह का भी नाम शामिल है. युवराज सिंह को 2015 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. युवराज उस सीजन में बुरी तरफ फ्लॉप रहे थे. वह 14 मैचों में सिर्फ 248 रन ही बना सके थे और उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा.

Live TV

Trending news