IPL dates: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तारीखों की घोषणा हो गई है. बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तारीखों की घोषणा हो गई है. बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी दी है. लीग के अगले सीजन की शुरूआत 26 मार्च हो होगी. वहीं फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. इस बार बीसीसीआई का चार जगहों पर मैच कराने का प्लान है. जिन चार जगहों पर मैच खेला जाना है वे मुंबई का वानखेडे स्टेडियम, ब्राबोर्न स्टेडियम, डी वाई पाटिल स्टेडियम और पुणे का एमसीए स्टेडियम है.
बीसीसीआई के ज़रिए जारी किए गए बयान में कहा गया है कि "आईपीएल का 15वां संस्करण एक ही हब में बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा, ताकि हवाऊ सफर से बचा जा सके जो कोविड-19 के संक्रमण का खतरा है. टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा. कुल 70 मैच मुंबई और पूणे में चार अंतराराष्ट्रीय मैदानों पर खेले जाएंगे"
कितने मैच किस मैदान पर होंगे?
जानकारी के मुताबिक मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम पर 15 मैच खेले जाएंगे वहीं वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर 20-20 मैच होंगे. अगर बात करें महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर 15 मैच कराए जाएंगे. इसके साथ ही डी वाई पाटिल स्टेडियम पर हर टीम चार-चार मैच खेलेगी. आपको बता दें इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलने वाली हैं.
इस बार के आईपीएल 2022 में दो नई टीमों को शामिल किया गया है. इन दोनों नई टीमों के नाम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरडाएंट्स हैं. अगर बात करें दोनों टीमों की कप्तानी की तो गुजरात टाइटंस की कप्तानी केएल राहुल करते दिखेंगे वहीं लखनऊ सुपरडाएंट्स की कप्तानी की जिम्मेदारी पांड्या के कंधों पर है.