IPL Mega Auction: जानिए, किसके पाले में गया कौन खिलाड़ी? किसकी नहीं हुई पूछ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1096930

IPL Mega Auction: जानिए, किसके पाले में गया कौन खिलाड़ी? किसकी नहीं हुई पूछ?

IPL Mega Auction 2022: अनसोल्ड में ईशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी, शेल्डन कॉटरेल, नाथन कूल्टर नाइल, तबरेज शम्सी, कैस अहमद, कर्ण शर्मा, ईश सोढ़ी, पीयूष चावला, विराट सिंह, हिम्मत सिंह, हरनूर सिंह, हिमांशु राणा, रिकी भुई शामिल थे.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

बेंगलुरुः (IPL Mega Auction) दिल्ली कैपिटल्स ने खलील अहमद और चेतन सकारिया को चुना, जबकि मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां चल रही आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दौर में जयदेव उनादकट में अपने नाम किया है. अहमद, (जो आखिरी बार 2019 में भारत के लिए खेले थे) ने दिल्ली और मुंबई को अपनी ओर आक्रषित किया, लेकिन मुंबई पीछे हट गई और दिल्ली ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसने 2016 और 2017 में अपनी पहली आईपीएल टीम, दिल्ली के साथ अहमद के पुनर्मिलन को चिह्न्ति किया. दिल्ली ने बाद में बैंगलोर और राजस्थान से देर की बोली में चेतन सकारिया को 4.2 करोड़ में हासिल कर लिया.

नवदीप सैनी को राजस्थान ने 2.6 करोड़ में हासिल किया 
मुंबई ने लखनऊ और राजस्थान से आ रही ऊंची बोली से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को खरीदने की कोशिश की. आखिरकार, राजस्थान ने उन्हें 2.6 करोड़ में हासिल किया. दिन का पहला खिलाड़ी को पाने के लिए मुंबई का प्रयास आखिरकार फलीभूत हुआ, जब उन्होंने जयदेव उनादकट को 1.3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. श्रीलंका के लिए ऑलराउंडर दुष्मंथा चमीरा, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कड़ा संघर्ष किया. लेकिन लखनऊ ने उन्हें 2 करोड़ में प्राप्त किया, क्योंकि बैंगलोर उन्हें लेने में नाकाम रहे. 

महेश थीक्षाना को 70 लाख रुपये में चुना गया 
भारत के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर पंजाब ने करार किया. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम 50 लाख रुपये के अपने आधार मूल्य पर लखनऊ में गए, जबकि चेन्नई ने श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश थीक्षाना को 70 लाख रुपये में चुना है. लखनऊ उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह को चाहते थे, लेकिन उसे कोलकाता ने 55 लाख रुपये में वापस पा लिया, लेकिन वे मनन वोहरा को 20 लाख रुपये में हासिल करने में सफल रहे.

इनकी नहीं लगी बोली 
अनसोल्ड में ईशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी, शेल्डन कॉटरेल, नाथन कूल्टर नाइल, तबरेज शम्सी, कैस अहमद, कर्ण शर्मा, ईश सोढ़ी, पीयूष चावला, विराट सिंह, हिम्मत सिंह, हरनूर सिंह, हिमांशु राणा, रिकी भुई शामिल थे.
इससे पहले, इंग्लैंड के पावर-हिटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इतवार को सबसे ज्यादा रकम में खरीदा गया था, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच दिलचस्प बोली देखने को मिली है.

 

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;