बता दें कि इकबाल अंसारी आगाज़ से ही मांग करते रहे हैं कि 5 एकड़ ज़मीन में स्कूल और अस्पताल बनाया जाए लेकिन इकबाल अंसारी की इस मांग को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कभी गंभीरता से नहीं लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद के फरीक रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने अयोध्या में मस्जिद के लिए बनाए गए ट्रस्ट (इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट) के सद्र ज़फर फारूखी (Zafar Farooqui) को लेकर नाराज़गी का इज़हार किया है. इसलिए उन्होंने वाज़ह तौर पर कहा है कि उन्हें मस्जिद के लिए नए बनाए गए ट्रस्ट से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि वो इस बात से खुश हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंदिर के भूमिपूजन के लिए अयोध्या (Ayodhya) आ रहे हैं.
बता दें कि इकबाल अंसारी आगाज़ से ही मांग करते रहे हैं कि 5 एकड़ ज़मीन में स्कूल और अस्पताल बनाया जाए लेकिन इकबाल अंसारी की इस मांग को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कभी गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा कि अब ज़फर फारुखी जो करना चाहें वो करें लेकिन इकबाल अंसारी इस बात पर खुश हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में भूमि पूजन 5 अगस्त को रहा है और राम मंदिर की तामीर शुरू होने वाली है.
बता दें कि बुध को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद की तामीर के लिए ट्रस्ट की तश्कील कर दी गई है. मस्जिद तामीर के लिए बने ट्रस्ट का नाम 'इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन' रखा गया है. यूपी हुकूमत के ज़रिए अयोध्या के धन्नीपुर गांव में दी गई 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद के लिए तश्कील ट्रस्ट में 15 अराकीन को जगह दी गई है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सद्र होंगे.
इसके अलावा फैज आफताब को मस्जिद तामीर ट्रस्ट के खज़ांची का जिम्मा सौंपा गया है. ट्रस्ट में मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, शेख सैदुज्जम्मान, मोहम्मद राशिद इमरान अहमद को भी जगह दी गई है. वहीं मस्जिद तामीर ट्रस्ट के सैक्रेटी अतहर हुसैन को ट्रस्ट का ऑफिशियली तरजुमान प्रवक्ता बनाया गया है.
Zee Salaam LIVE TV