मुल्क के पीएम की अपील पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद के फरीक़ इकबाल अंसारी ने भी मोमबत्ती जलाकर इत्तेहाद की मिसाल पेश की
Trending Photos
अयोध्या : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद मुल्कभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर इत्तेहाद का सबसे बड़ा पैग़ाम दिया.दीप जलाने के साथ साथ लोगों ने आतिशबाजी भी की.कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाने और कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के अंधेरे से मुल्क को उजाले की ओर ले जाने के लिए पीएम मोदी ने जुमे को 9 बजे 9 मिनट दिया जलाने की अपील की थी.
पीएम मोदी की इस अपील में बाबरी मस्जिद के फरीक़ इकबाल अंसारी ने भी मोमबत्ती जलाकर मुल्क को इत्तेहाद का पैग़ाम दिया. क्योकि कोरोना वायरस कोई मज़हब नहीं देखता ना ही अमीर और ना ही गरीबी देखता है. इकबाल अंसारी ने भी अपने घर की लाइट बंद कर 9 मोमबत्तियां जलाई और मुल्क को मुश्किल की इस घड़ी में आपसी इत्तेहाद के साथ कोरोना की जंग से लड़ने का पैग़ाम दिया.
इकबाल अंसारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुल्क की भलाई के लिए कोरोना नाम की इस वबा के खिलाफ रात 9 बजे लाइट बन्द कर दीप जलाने की अपील की थी जिसे हमने भी माना है. उन्होंने कहा कि हम मुल्क के मुसलमान आईन व कानून को मानते हैं. मुल्क का नाम आलमी मे हमेशा बड़ा रहेगा. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मुल्क का नाम ऊंचा करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की जंग जीतने का यही तरीका है कि लोग अपने घर का दरवाजा बंद रखे , सावधानी बरतें , सफाई रखे , कोरोना भाग जाएगा. हिन्दू मुस्लिम सभी कोरोना को मुल्क से खत्म करने की दुआ मांग रहे हैं.
Watch Zee Salaam Live TV