बाबरी मस्जिद के फरीक इकबाल अंसारी को मिला राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होने का न्यौता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam722449

बाबरी मस्जिद के फरीक इकबाल अंसारी को मिला राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होने का न्यौता

इससे पहले भी भी इकबाल अंसारी ने कहा था कि उन्हें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से बहुत खुशी है. इसके अलावा अयोध्या में मस्जिद के बनाए गए ट्रस्ट से वो नाराज़ हैं.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: अपने वालिद हाशिम अंसारी के इंतेकाल के बाद विरासत में मिले बाबरी मस्जिद के मुकदमे की लड़ाई लड़ने वाले इकबार अंसारी को भी अयाध्या में होने वाले भूमिपूजन के प्रोग्राम का दावतनामा मिला है. इकबाल अंसारी ने पहले भी कहा था कि अगर उन्हें भूमिपूजन में बुलाया जाएगा तो वे ज़रूर जाएंगे.

इससे पहले भी भी इकबाल अंसारी ने कहा था कि उन्हें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से बहुत खुशी है. इसके अलावा अयोध्या में मस्जिद के बनाए गए ट्रस्ट से वो नाराज़ हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा था कि उन्हें ट्रस्ट से कोई लेना देना नहीं है.

बताया जा रहा है कि इकबाल अंसारी की नाराज़गी की यह वजह है कि अंसारी आगाज़ से ही मांग करते रहे हैं कि अयोध्या में मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ ज़मीन में स्कूल और अस्पताल बनाया जाए लेकिन अंसारी की इस मांग को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कभी संजीदगी से नहीं लिया.

बता दें कि अंसारी ने हिंदू मुस्लिम यकजहती (ऐकता) के बड़ी हिमायती हैं. उनका कहना है कि ये अयोध्या की सकाफत है. यहां न आलिम की चलेगी न ज़ालिम की, अयोध्या यूं ही बहती रहेगी. अंसारी बताते हैं कि जब अयोध्या मुद्दे पर समाअत वाले दिन उनके वालिद मरहूम हामिद अंसारी और हिन्दू फरीक मरहूम महंत रामचंद्रदास एक ही रिक्शा या तांगे में बैठ कर अदालत जाते थे.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;