Iran Pakistan Relation: ईरान और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों के बीच एक अहम मीटिंग हुई है. इस दौरान ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन ने मुस्लिम मुल्कों के बीच एकता को बढ़ावा देने की बात कही है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक बार फिर ईरान पर इजरायली हमले की निंदा की है. पूरी खबर जानने लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Iran Pakistan Relation: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच एक अहम बैठक हुई है. इस बैठक के दौरान राष्ट्रपति पेजेशकियन ने मुस्लिम मुल्कों के बीच एकता पर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों के खिलाफ उत्पन्न चरमपंथी देशों को बेअसर करने के लिए मुस्लिम मुल्कों के बीच एकता और सामंजस्य बसबसे प्रभावी तरीका होगा.
दरअसल, बीते शुक्रवार को अज़रबैजान की शहर खानकेंडी में 17वें आर्थिक सहयोग संगठन (ICO) की शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन के बीच बैठक हुए. इस दौरान पेजेशकियन ने मुस्लिम मुल्कों की एकता पर जोर देते हुए कहा कि कट्टरपंथि देशों के खिलाफ, मुस्लिम मुल्क के बीच एकता और सदभावना बहुत जरूरी है.
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर इजरयाल के जरिये ईरान पर हमले की निंदा की है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान की आत्मरक्षा और बातचीत से मद्दे को सुलझाने की नीति को सपोर्ट किया है. साथ ही ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का सैद्धांतिक रुख अपने पड़ोसी और मुस्लिम मुल्कों के साथ रिश्ते और सहयोग को बढ़ावा देना और उसका विस्तार करना है.
गौरतलब है कि पिछेल महीने इजरायल ने ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का इल्जाम लगाकर हमला करक दिया, जिसमें ईरान के परमाणु ठिकानों और मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान हुआ. इस हमले के बाद ईरान ने भी जवाबी हमला बोला और इजरायल के कई शहरों पर मिसाइलों की बौछार कर दिया.
ईरान के इन हमलों से दुनिया दंग रह गई. इजरयाल की रक्षा तकनीक ईरान की बैलिस्टिक और सुपरसोनिक मिसाइलों को पूरी तरह रोकने में नाकामयाब साबित हो रही थी और इजरायल को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. हालांकि 12 दिनों तक जंग चलने के बाद अमेरिका ने दोनों मुल्कों के बीच 25 जून को सीजफायर का ऐलान कर दिया. दोनों मुल्कों के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है. दोनों मुल्कों के लीडर और मिलिट्री अफसरों के तरफ से तीखी बयानबाजी जारी है.