मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किए गए इरफान खान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam674250

मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किए गए इरफान खान

अज़ीम अदाकार इरफान खान (Irrfan Khan) का बुध को मुंबई के हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया. लॉकडाउन के बीच इरफान खान को वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है.

मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किए गए इरफान खान

नई दिल्ली: अज़ीम अदाकार इरफान खान (Irrfan Khan) का बुध को मुंबई के हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया. लॉकडाउन के बीच इरफान खान को वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इस दौरान परिवार के सिर्फ 5 मेंबर और कुछ फिल्मी दुनिया से जुड़े सैलिब्रिटीज़ ही वहां मौजूद थे.

fallback

बता दें कि मुल्क में लॉकडाउन के चलते सुपुर्द-ए-खाक की रस्म में बहुत कम लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई थी. इसलिए जिस तरह किसी बड़े सेलिब्रिटी की आखिरी रसूमात में सितारों का जमघट होता है वैसा नज़ारा आज बिलकुल भी देखने को नहीं मिला.

इरफान खान 2018 से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और उन्हें मंगल को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लेकिन बुध को वो इस दुनिया-ए-फानी से अलविदा कह गए. इरफान खान के इंतेकाल की खबर सामने आते ही पूरे हिंदुस्तान में एक अफसुर्दगी की चादर सी छा गई और लगभग सभी सियासी, समाजी, फिल्मी सितारे सदमे में हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;