जब Ind-Pak मैच के बाद भीड़ ने मस्जिद को घेरा था, Irfan Pathan के पिता ने बताई दास्तां
Advertisement

जब Ind-Pak मैच के बाद भीड़ ने मस्जिद को घेरा था, Irfan Pathan के पिता ने बताई दास्तां

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर अपने वालिद का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके वालिद उस दौर का ज़िक्र कर रहे हैं जब भारत 2004 में पाकिस्तान के दौरे से जीत हासिल कर वापस आई थी. 

जब Ind-Pak मैच के बाद भीड़ ने मस्जिद को घेरा था, Irfan Pathan के पिता ने बताई दास्तां

नई दिल्ली: इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने अपने वालिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, यह वीडियो ऐसे वक्त में शेयर किया गया है जब मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के मज़हब को लेकर ट्रोलिंग का विवाद चल रहा था. हालाकि इन ट्रोलर्स का कई दिग्गज क्रिकेटर्स और राजनेताओं ने कड़ा जवाब दिया है. 

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर अपने वालिद का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके वालिद उस दौर का ज़िक्र कर रहे हैं जब भारत 2004 में पाकिस्तान के दौरे से जीत हासिल कर वापस आई थी. वीडियो में इरफ़ान अपने वालिद से पूछते दिखते हैं कि उस दिन जब आप तिरंगा लेकर मस्जिद की छत पर चढ़ गए थे, तो क्या हुआ था. जिसके जवाब में उनके वालिद कहते हैं मस्जिद के चारो तरफ़ भीड़ उमड़ गई थी, सब लोग नारे लगा रहे थे इरफ़ान पठान ज़िंदाबाद, यूसुफ़ पठान ज़िंदाबाद, पूरा बड़ौदा आया हुआ था.

यह वीडियो इरफ़ान पठान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है. यह मेरे वालिद की एक छोटी सी कहानी है, जब हम पाकिस्तान दौरे से 2004 में जीत कर लौटे थे. उस वक्त मेरे वालिद जीत के जश्न के लिए आए फैंस का अभिवादन करने गर्व से तिरंगा लिए मस्जिद की छत पर गए थे.

Trending news