Iran Israel War Update: पाकिस्तानी सेना के फिल्ड मार्सल आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे के बाद से यह सवाल उठने लगा कि क्या पाकिस्तान, ईरान को इस जंग में धोखा देकर अमेरिका को सपोर्ट करने वाला है? इन सवालों के बीच भारत में ईरानी दूतावास के एक अधिकारी ने पाकिस्तान को लेकर कई बातें कही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Iran Israel War Update: ईरान-इजरायल जंग के बीच पाकिस्तानी सेना के फिल्ड मार्सल आसिम मुनीर अमेरिका के 5 दिवसिए दौरे पर गए थे. इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या पाकिस्तान, ईरान को इस जंग में धखा देगा, और अमेरिका को ईरान पर हमले के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की इजाज़त देगा? इन सभी अटकलों के बीच आज 20 जून को भारत में ईरानी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद होसैनी ने इन अटकलों पर चिंता जताते हुए कहा कि तेहरान को उम्मीद है कि इस्लामाबाद तेहरान के खिलाफ किसी भी कदम के साथ नहीं जुड़ेगा और इजरायली आक्रामकता के खिलाफ "ईरान के साथ खड़ा होगा.
मोहम्मद जावेद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान, इस जंग में अमेरिका को स्पोर्ट नहीं करेंगा. जावेद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान इजरायली आक्रामकता के खिलाफ ईरान के साथ खड़ा रहेगा. बातादें कि पाकिस्तान इससे पहले अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका को मद्द कर चुका है. साथ ही पाकिस्तान में अमेरिका की मिलिट्री बेस भी मौजूद है और जंग के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प और फिल्ड मार्सल आसिम मुनीर की मीटिंग इन सभी आयामों पर नजर दौराने के बाद ये सवाल उठना लाजिम हो जाता है कि अचानक पाकिस्तान अमेरिका के लिए इतना लाडला कैसे होगया?
पाकिस्तान ने ईरान का किया समर्थन
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ईरान का साथ देते हुए इजरायली हमले की निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान ने कहा है कि ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. पाकिस्तान के तमाम बड़े नेताओं ने इस मामले पर ईरान का खुलकर साथ दिया, और इजरायल का विरोध किया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि इस जंग को तुरंत रुकवाया जाए.
ट्रम्प ने की आसिम मुनीर की तारीफ
अमेरिका ने ट्रम्प ने पाकिस्तानी सेना के फिल्ड मार्सल के साथ अधिकारिक लन्च भी किया. साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने मीडिया के सामने आसिम मुनीर की खुब तारीफ भी की है.