मुल्क भर में वैक्सीनेशन मुहिम निहायत तेज़ी से जारी है. सोमवार को एक दिन में 80 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से शोसल मीडिया पर ये खबरें फैलाई जा रही हैं कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मर्दों और महिलाओं के के नपुंकस और बांझ होने का खतरा है. हुकूमत ने फिर इन अफवाहों को गलत बताया है और कहा है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने से पुरषों और महिलाओं के नपुंकस और बांझ होने का कोई साइंसी आधार नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को फिर दोहराया कि कोरोना की वैक्सीन बिल्कुल महफूज़ और असरदार है.
वज़ारते सेहत (Health Ministry) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मीडिया में आईं कुछ खबरों में नर्सों समेत स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन कर्मचारियों के एक ग्रुप में अलग-अलग अंधविश्वासों और मिथकों की व्यापकता को उजागर किया गया है. पोलियो और खसरा-रूबेला (Polio and Measles-Rubella) के खिलाफ टीकाकरण मुहिम के दौरान भी इस तरह की गलत सूचना और अफवाहें फैलाई गई थीं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई लोगों की चिंता, 'डेल्टा प्लस' ने तीन राज्यों में दी दस्तक
स्तनपान कराने वाली सभी महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन की सिफारिश
वहीं, एक्सपर्ट्स के राष्ट्रीय समूह (NEGVAC) ने स्तनपान कराने वाली सभी महिलाओं के लिए टीकाकरण की सिफारिश की है. समूह ने इसे सुरक्षित बताते हुए कहा है कि टीकाकरण से पहले या बाद में स्तनपान को रोकने की कोई जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि मुल्क भर में वैक्सीनेशन मुहिम निहायत तेज़ी से जारी है. सोमवार को एक दिन में 80 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर दिया गया है. मुल्कगीर सतह पर 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन मुफ्त दिए जाने के पहले दिन ही ये रिकॉर्ड बना है. सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 13 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. सरकार ने 21 जून से टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने का ऐलान किया था.
डॉ. हर्षवर्धन ने की कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील
वहीं दूसरी जानिब, मरकजी वजीर-ए-सेहत डॉ. हर्षवर्धन ने अवाम से अपील की है कि सभी लोग खुद को और अपने परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन लगवाएं. डॉ. हर्षवर्धन ने आगाह किया कि लोग कोविड वैक्सीन के बारे में गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें. साथ ही उन्होंने इस बात पर तसल्ली जताई है कि मुल्क में 28 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक लगाई जा चुकी हैं.
Zee Salaam Live TV: