लखनऊ: रमज़ान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671575

लखनऊ: रमज़ान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान रमज़ान (Ramazan) के महीने में रोज़ेदार मस्जिदों में तरावीह पढ़ने और कुरान सुनने के लिए इकट्ठा ना हों इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Centre Of India) ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

लखनऊ: रमज़ान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

विशाल सिंह रघुवंशी/लखनऊ: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान रमज़ान (Ramazan) के महीने में रोज़ेदार मस्जिदों में तरावीह पढ़ने और कुरान सुनने के लिए इकट्ठा ना हों इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Centre Of India) ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इतना ही नहीं बाकायदा गाड़ी पर इस बात का ऐलान भी किया जा रहा है कि लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी ना करें और रोज़ेदार घर पर ही रह कर तमाम इबादात करें.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सद्र मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (Maulana Rasheed Firangi Mahali) ने जानकारी देते हुए बताया 24 अप्रैल को रमज़ानुल मुबारक का चांद देखा जाएगा और अगर चांद हो जाता है तो उसी रात से तरावीह का आगाज़ हो जाएगा और 25 अप्रैल को पहला रोज़ा होगा. उन्होंने आगे कहा कि मुल्क में कोरोना के चलते लॉकडाउन है इसलिए रमज़ान में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सेहरी-इफ्तार, तरावीह और दीगर इबादात का अहतिमाम घर पर रह कर ही करें.

मौलाना फिरंगी ने आगे कहा कि इस सिलसिले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की जानिब से लखनऊ में गाड़ियों पर लाउडस्पीकर के ज़रिए मोहल्लों में जाकर ऐलान किया जा रहा है कि सभी लोग घरों में रहें और अगर किसी को किसी तरह की परेशानी पेश आ रही हो तो उसके लिए भी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हेल्पलाइन नंबर पहले रमज़ान से दिन में 2 बजे से शाम 4 बजे तक चालू रहेंगी. रोज़ेदार मोबाइल नम्बरों 415023970, 9335929670, 9415102947, 7007705774, 914042767 व वेबसाइट www.farangimahal.in और ई-मेल ramzanhelpline2005@gmail.com पर सवाल भेज सकते हैं.

इसके अलावा वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ के हुक्म के बाद मुस्लिम अक्सरियती इलाकों में सिक्योरिटी को मज़ीद सख्त कर दिया गया है और लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. साथ ही यूपी हुकूमत ने रमज़ान के दौरान रोज़ेदारों तक ज़रूरत का हर सामान पहुँचाने का भी हुक्म दिया है.

Watch: Zee Salaam Live TV

Trending news

;