ईरान के इस हमले से बौखलाया इजरायल, सुप्रीम लीडर को मारने की दे रहा गीदड़ भभकी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2808095

ईरान के इस हमले से बौखलाया इजरायल, सुप्रीम लीडर को मारने की दे रहा गीदड़ भभकी

Iran Israel War: इजराल के प्रधान मंत्री बनजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलन्ट को इंटर नेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने युद्ध अपराधी घोषित किया है. अब इजरायल के वर्तमान रक्षा मंत्री ईरान पर और सुप्रीम लीडर अली खामेनेई पर युद्ध अपराध का आरोप लगा रहे हैं, और उनकी हत्या करने की धमकी दी है. इजराल ने दावा किया है कि ईरान ने जानबूझकर सोरोका मेडिकल सेंटर पर मिसाइलों से हमला किया है. हालांकि ईरान ने इजरायल के इस दावा को नाकार दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

ईरान के इस हमले से बौखलाया इजरायल, सुप्रीम लीडर को मारने की दे रहा गीदड़ भभकी

Iran Israel War: इजराल ने ईरान पर हमला कर के ईरान के वैज्ञानिकों, कमांडरों और परमाणु ठिकाने को नुकशान पहुंचाया. अब ईरान भी इजरायल के हर कार्रवाई का जवाब उन्ही के अंदाज में दे रहा है. इस बीच इजरायल के नेता ईरान पर और सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई पर युद्ध अपराध का आरोप लगा रहे हैं, उनका दावा है कि ईरान अस्पताल और सिविलियन को जानबूझकर निशाना बना रहा है.

इसी कड़ी में आज ईरान ने एक बार फिर मिसाइलों से तेल अबीब पर हमला किया,  जिसके बाद इजराल ने दावा करना शुरू कर दिया है कि ईरान ने बीर्शेबा में मौजूद सोरोका मेडिकल सेंटर पर मिसाइल से हमला किया. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री ने धमकी देते हुए है कि आयतुल्ला खामेनेई आज समय का हिटलर है, और उन्हें जिंदा रहने का कोई हक नहीं है. इजरायल रक्षा मंत्री काट्ज दावा कि या कि खामेनेई सिविलियन पर मिसाइलों से हमला करवा रहे हैं, और अस्पतालों को निशाना बनाने का ऑर्डर दे रहे हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि गाजा में सभी अस्पतालों पर बमबारी करने वाला इजरायल आज ईरान पर यह आरोप लगा रहा है कि वह अस्पताल पर हमला करके युद्ध अपराध किया है ?

रक्षा मंत्री इजराल काट्ज ने कहा कि वह और PM नेतन्याहू ने IDF को निर्दश दे दिया है कि वह ईरान के खिलाफ और तेजी से कार्रवई करें, और उनके सैन्य ठिकानों और सरकारी ठिकानों पर हमला करें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज 19 की सुबह ईरान ने मिसाइलों से हामला किया जिसमें इजारल के सोरोका मेडिकल सेंटर को काफी नुकशान हुआ है, लगभग 70 इजरायली नागिरक इस हमले में घायल बाताए जा रहे हैं. रक्षा मंत्री का्टज हमले के बाद अस्पताल की निरीक्षण के लिए पहुंचे और वहां, उन्होंने अली खामेनेई को आधुनिक हिटलर करार दिया है. 

गौरतलब है कि इससे पहले इजराल ने ईरान के अस्पतालों पर हमले की शुरूआत की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरमंशाह में मौजूद फ़राबी हॉस्पिटल और तेहरान में मैजूद इमाम खोमैनी हॉस्पिटल पर इजरायल ने बमबारी किया था. 

इजराल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद AIEA के चीफ ने कहा है कि हमले वाले जगह पर रेडिएशन फैलने का डर है. बता दें कि रेडिएशन से सिर्फ सैनिकों पर असर नहीं पड़ता, वहां के बेकसूर जनता, बच्चे, महिलाएं, साथ ही इसका असर पर्यावरण, और जानवारों पर भी होता है. हवा और पानी दुषित होने की खतरा होते हैं. इसे भी एक तरह का युद्ध अपराध ही हैं.

Trending news

;