गाजा के भूखे बच्चों तक खाना नहीं पहुंचा सकी सांसद रीमा हसन; तीन दिन बाद इजरायल ने किया रिहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2798242

गाजा के भूखे बच्चों तक खाना नहीं पहुंचा सकी सांसद रीमा हसन; तीन दिन बाद इजरायल ने किया रिहा

Israel released Rima Hassan: इरायल ने यूरोपीय संसद की मेंबर रिमा हसन समेत 11 अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. खबर है कि रीमा हसन को रिहा कर दिया गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

 

गाजा के भूखे बच्चों तक खाना नहीं पहुंचा सकी सांसद रीमा हसन; तीन दिन बाद इजरायल ने किया रिहा

Israel released Rima Hassan: फ्रांसीसी नागरिक और यूरोपीय संसद की सदस्य रीमा हसन को इजरायल ने रिहा कर दिया है. रीमा हसन, ग्रेटा थनबर्ग सहित 11 सामाजिक कार्यकर्ताओं को इजरायल ने गुजिश्ता 9 जून को गिरफ्तार कर लिया था. अंतर्राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं का यह ग्रुप 'मेडिला' नाम के समुंद्री जहाज से इजरायली घेराबंदी को तोड़कर गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने जा रहा था. 

इजरायली फौज ने इन लोगों को गाजा पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. फ्लोटिला संगठन ने इजरायली फौज की इस कार्रवाई को अपहरण करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया था. इजरायली सरकार अंतरराष्ट्रीय दबवा में सिर्फ एक दिन के भीतर ही इन कार्यकर्ताओं को सशर्त छोड़ने के लिए तैयार हो गई. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली अधिकारियों ने इन कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सभी लोग निर्वासन पत्र पर हस्ताक्षर करें, जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया कि जो लोग हस्ताक्षर नहीं करेंगे उन्हें ट्रिब्यूनल के सामने पेश किया जाएगा. सभी 11 अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर इजरायल की पूरी दुनिया में आलोचना होने लगी थी.

इन्होंने शर्त मानने से किया इंकार
सभी 12 कार्यकर्ताओं में सिर्फ 4 कार्यकर्ताओं ने इस शर्त को स्वीकार किया था, जिसमें ग्रेटा थनबर्ग भी शामिल हैं. जबकि रीम हसन समेत 7 अन्य कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षकर करने से मना कर दिया था. खबर है कि रीम हसन को गुरुवार (12 जून) को रिहा कर दिया गया है. रीमा हसन एक फिलस्तीनी मूल की फ्रांसीसी नागरिक हैं. उनका जन्म सीरिया के एक रिफ्यूजी कैंप में हआ था. रीमा हसन लगातार फिलस्तीनियों की हक में मुखर होकर आवाज उठाती रही हैं. 

ग्रेटा थनबर्ग को किया गया था रिहा
इससे पहले 10 जून को इजरायल ने निर्वासन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली ग्रेटा थनबर्ग समेत 4 लोगों को रिहा कर दिया था. इजरायली अधिकारियों ने ग्रेटा थनबर्ग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी. तस्वीरों में ग्रेटा थनबर्ग एक प्लेन में दाखिल होती दिख रही हैं.

Trending news

;