ट्रंप ने गुस्से में ये क्या कह दिया, सीजफायर के बाद भी इजरयाल ने ईरान पर किया भीषण हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2814926

ट्रंप ने गुस्से में ये क्या कह दिया, सीजफायर के बाद भी इजरयाल ने ईरान पर किया भीषण हमला

Iran Israel ceasefire: अमेरिका ने (24 जून) की सुबह ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया, लेकिन इजरायल ने ईरान पर सीजफायर तोड़ने और मिसाइलों से हमला करने का आरोपल लगाते हुए तेहरान में एक मिलिट्री रडार टावर पर भीषण हमला कर दिया. इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुस्स में आकर इजरायल को खरी-खोटी सुना दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

ट्रंप ने गुस्से में ये क्या कह दिया, सीजफायर के बाद भी इजरयाल ने ईरान पर किया भीषण हमला

Iran Israel ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार की तड़के सुबह (24 जून) ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया. इस ऐलान के कुछ ही घंटे बाद इजरायल ने सीजफायर को तोड़ते हुए ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला कर दिया. इस घटना से अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इजरयाल पर भड़क गएं. उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू को फोनकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने नेतन्याहू से ईरान के खिलाफ हमला न करने की अपील की है. 

दरअसल, इजरायल ने ईरान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईरान ने इजरायल पर सीजफायर ऐलान के बाद मिसाइलों से हमला किया. इस कथित हमले का बहाना बनाकर इजरायल ने अपनी सेना को ईरान पर हवाई हमले का आदेश दे दिया. हालांकि ईरान ने साफ तौर पर इजरायली दावे को खारिज कर दिया है. ईरान का कहना है कि वह सीजफायर ऐलान के बाद इजरायल पर मिसाइलों से हमला नहीं किया है. 

इजरायल द्वारा ईरान पर हमले का अदेश वाली खबर के तुरंत बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने इजरयाल से ईरान के खिलाफ हमला न करने की अपील की और कहा कि अपने फाइटर पायलट को तुंरत वापस बुला लो, ईरान पर हमला सीजफायर का उल्लंघन है. इसके बावजूद इजरायल ने ईरान के राजधानी तेहारान में IRGC के सैन्य रडार टावर पर भषण अटैक कर दिया.

इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल पर भड़क गएं. इजरायल द्वारा ईरान पर हमले की घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का एक बायान आया, जिसमें उन्होंने गुस्से में कहा कहा कि वह ईरान और इजरायल दोनों के सीजफायर तोड़ने से खुश नहीं है. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायली हमले पर जोर देते हुए कहा कि वह इजरायल से खास के इस हरकत से खास नराज हैं. राष्ट्रपति ट्रंप इतना गुस्सा अपना आपा खो गएं और बयान देते हुए गाली का भी इस्तेमाल कर दिया. उन्होंने कहा कि इन दोनों मुल्क खूब-लड़ें अब सीजफायर हैं, लेकिन दोनों मुल्कों को मालुम नहीं की ये क्या कर रहे हैं. 

Trending news

;