जारी रहेगा दिल्ली में बारिश का सिलसिला; नोएडा के लोगों ने ली सबसे साफ हवा में सांस
Advertisement

जारी रहेगा दिल्ली में बारिश का सिलसिला; नोएडा के लोगों ने ली सबसे साफ हवा में सांस

बारिश की वजह से दिल्ली NCR में प्रदूषण में कमी आई है. दिल्ली में प्रदूषण का मीटर 100 से नीचे है. ग्रेटर नोएडा में रविवार को 48 AQI दर्ज किया गया. यहां के लोगों ने साल में सबसे ज्यादा साफ हवा में सांस ली. 

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर और मुल्क के दूसरे पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने दिल्ली की सर्दी बढ़ा दी है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हुई बारिश और ओला गिरने से भी सर्दी में इजाफा हुआ है. दिल्ली NCR में तापमान 4 से 6 डिग्री तक नीचे गिर गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा. बीते शनिवार और रविवार को भी सुबह से दोपहर तक बारिश हुई जिसकी वजह से सर्दी बढ़ी. दिल्ली का तापमान पिछले दो दिनों में सामान्य से 4 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बारिश की वजह से दिल्ली NCR में प्रदूषण में कमी आई है. दिल्ली में प्रदूषण का मीटर 100 से नीचे है. ग्रेटर नोएडा में रविवार को 48 AQI दर्ज किया गया. यहां के लोगों ने साल में सबसे ज्यादा साफ हवा में सांस ली. 

यह भी पढ़ें: PM Security Breach: आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, केंद्र की यह एजेंसी करेगी सहयोग

वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, बीते शुक्रवार से जारी बरसात की वजह वातावरण साफ रहा. एयर क्वालिटी के आंकड़ों में कमी दर्ज हुई. ऐसे मे बीते 24 घंटे में हवा में मौजूद PM 10 का स्तर 52 व PM 2.5 का स्तर 32 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड हुआ. वहीं, आम दिनों में PM 10 का लेवल 100 से कम व पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर सुरक्षित माना जाता है. बताया जाता है कि अगले 24 घंटे में एयर क्वालिटी संतोषजनक श्रेणी में ही बनी रहेगी.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news