ITBP के जवानों ने 18,800 फीट की ऊंचाई पर किया योगा, देखिए और कई दिलचस्प तस्वीरें
Advertisement

ITBP के जवानों ने 18,800 फीट की ऊंचाई पर किया योगा, देखिए और कई दिलचस्प तस्वीरें

इस मौके पर दुनिया भर लोग अपने घरों में योगा कर रहे हैं. वहीं आईटीबीपी (इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के जवानों ने सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर और लद्दाख में 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया है.

फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आज योगा डे मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार थीम "घर पर योग और परिवार के साथ योग है." रखी गई है. इस मौके पर सद्र रामनाथ कोविंद ने इंटरनेशनल योगा डे की बधाई देते हुए कहा कि कदीम योग साइं इंसानियत को हिंदुस्तान का बेशकीमती ईनाम है. मुझे खुशी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग को ज़िंदगी में अपना रहे हैं. जिद्दोजहद व कशीदगी के बीच, खास तौर पर कोरोना वायरस के इस दौर में, शरीर को सेहतमंद व मन को पुरसुकून रखने में योगाभ्यास सहायक होगा.

इस मौके पर दुनिया भर लोग अपने घरों में योगा कर रहे हैं. वहीं आईटीबीपी (इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के जवानों ने सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर और लद्दाख में 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया है. 

वहीं उत्तराखंड में हिंदुस्तान-चीन बॉर्डर पर तैनात ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान आज #InternationalYogaDay पर बद्रीनाथ के पास वसुधारा ग्लेशियर पर 14000 फीट की ऊंचाई पर योग किया.

 

 

 

 

Zee Salaam Live TV

Trending news